सीआईडी ने गांजा प्लांट करने वालों की खोली कलई

निरसा गांजा प्रकरण में सीआईडी जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। सीआईडी ने गुरुवार को सेवरले गाड़ी में गांजा प्लांट करने वाले आरोपियों से पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 29 May 2020 02:49 AM
share Share

निरसा गांजा प्रकरण में सीआईडी जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। सीआईडी ने गुरुवार को सेवरले गाड़ी में गांजा प्लांट करने वाले आरोपियों से पूछताछ की। गाड़ी के बंगाल से निरसा पहुंचने और गाड़ी में गांजा रखने की बारीकियों को समझने के लिए सीआईडी ने कतरास के नीरज तिवारी, तेतुलमारी के सोनू सिंह और रवि ठाकुर से लंबी पूछताछ की। उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा के निर्देश पर गांजा प्रकरण की सीआईडी जांच चल रही है। निरसा के निलंबित इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा सहित इस कांड से जुड़े अन्य पुलिस अधिकारी और जवानों पर आरोप है कि कोयला और गांजा तस्करों के मिली भगत से सोची-समझी साजिश के तहत इस कांड में ईसीएलकर्मी चिरंजीत घोष को फंसाया गया था। सीआईडी की टीम पुलिस अधिकारियों से एक राउंड पूछताछ कर चुकी है। अब इससे जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ हो रही है। पूछताछ के साथ-साथ सीआईडी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी जांच में जुटी है। कई मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकाल कर भी सीआईडी मामले के तह तक पहुंचने के प्रयास में है।

25 अगस्त 2019 को धनबाद के निरसा में पुलिस ने एक सेवरले गाड़ी से 39.3 किलो गांजा बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने चिरंजीत को जेल भेजा था। बाद में तथ्यों की भूल बता कर उसे न्यायालय से रिहा कराया गया था। मामले की शिकायत डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें