Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChurning on increasing speed of trains on Howrah-Delhi line

हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनों की गति बढ़ाने पर मंथन

हावड़-नई दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ा कर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के विषय पर पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने धनबाद रेल मंडल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 9 April 2021 04:03 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद मुख्य संवाददाता

हावड़-नई दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ा कर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के विषय पर पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानखंता से पहाड़पुर तक धनबाद डिवीजन के अधीन पड़ने वाले क्षेत्र में कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में रेल पटरी, सिग्नल, ओवरहेड से लेकर कई बिंदुओं पर बातचीत हुई। एजीएम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बताते चलें कि अगले तीन वर्ष में हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। काम पूरा होते ही इस रेलखंड पर तेजस जैसी ट्रेन चलाने की योजना है। दो माह पूर्व ईसीआर के महाप्रबंधक ने सेक्शन पर गति बढ़ाने के निमित्त विंडो ट्रेलिंग कर धनबाद से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चल रहे कार्य का जायजा लिया था। एजीएम के साथ हुई बैठक में धनबाद मंडल के अंतर्गत जीसी सेक्शन में पड़ने वाले पुल और पुलिया की समीक्षा की गई। रेल पटरी और ओवरहेड तार को बदलने के कार्य की प्रगति भी समीक्षा की गई। बैठक में एडीआरएम अशोक कुमार, एडीआरएम ऑपरेशन आशीष कुमार झा सहित सीनियर डीओएम पंकज कुमार, सीनियर डीओएम अमित कुमार, सीनियर डीएसटी अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें