Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChristmas Celebration at Sindri Catholic Church Promotes Unity and Welfare

क्रिसमस पर कैथोलिक चर्च में मानव कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना सभा

सिंदरी के कैथोलिक चर्च में क्रिसमस के अवसर पर फादर नेस्तोर सोरेन ने मानव कल्याण के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। सभी धर्मों के अनुयायियों ने भाग लिया, केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी। इस आयोजन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। क्रिसमस के अवसर पर सिंदरी स्थित कैथोलिक चर्च में बुधवार को फादर नेस्तोर सोरेन ने मानव कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर सभी धर्मों के अनुयायियों ने विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। फादर ने बताया कि आज क्रिसमस के अवसर पर चर्च में मानव कल्याण सुख, समृद्धि और शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का विशेष रुप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक काटा गया और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी गई। यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला था। प्रार्थना सभा के बाद क्रिश्चियन धर्म के अनुयायियों ने खुशी और उत्साह में सामूहिक नृत्य किया। इस अवसर पर माता मरियम के गोद में खेलते प्रभु यीशू की प्रतिमा के समक्ष सैकडों लोगों ने कैंडल जलाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें