Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChristmas Celebration at Jamadoba Tata DAV School with Festive Performances

टाटा डीएवी स्कूल में धूमधाम से मना मेरी क्रिसमस

जामाडोबा टाटा डीएवी स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से मेरी क्रिसमस मनाया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज़ की वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने नृत्य, भाषण और कविता प्रस्तुत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 25 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on
टाटा डीएवी स्कूल में धूमधाम से मना मेरी क्रिसमस

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जामाडोबा टाटा डीएवी स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से मेरी क्रिसमस मनाया गया। बाल वाटिका से लेकर दूसरी कक्षा तक के सभी बच्चे सांता क्लॉज़ की वेशभूषा और रंग-बिरंगे परिधान में सज-धज कर आए थे। पूरा विद्यालय परिसर सांता क्लॉज बने बच्चों से भरा हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत बाल वाटिका और एलजी के बच्चों के सामूहिक नृत्य से हुई। कक्षा द्वितीय की छात्रा अनोखी महतो अंग्रेजी में और अदीति यादव ने हिन्दी में भाषण दिया। कक्षा प्रथम के छात्रों ने एक नृत्य - नाटिका प्रस्तुत की । कक्षा प्रथम के बच्चों ने क्रिसमस पर आधारित कविता प्रस्तुत की। कक्षा यूकेजी के छात्रों द्वारा नए साल के आगमन पर एक सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों एवं ईडीपी सेक्सन की शिक्षिकाओं को इस अवसर पर धन्यवाद दिया । उन्होंने यह कहा कि क्रिसमस प्रेम, खुशी, एकता और भाईचारे का त्योहार है। मंच संचालन पांचवीं कक्षा की छात्रा अदीबा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें