Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChirkunda Sanitation Workers Strike Over Wage Demands Streets and Drains Remain Unclean

कर्मियों की हड़ताल जारी, शहर में सफाई व्यवस्था ठप

चिरकुंडा नगर परिषद के 56 सफाई कर्मी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। तीन दिनों से सड़कें और नाले साफ नहीं हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। सफाई कर्मियों ने कहा कि उन्हें नवंबर का मानदेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 8 Dec 2024 12:52 AM
share Share
Follow Us on

चिरकुंडा/पंचेत, हिटी। वेतन की मांग को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद के 56 सफाई कर्मी शनिवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिससे क्षेत्र में सड़क सफाई के अलावा नाले की सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड मुख्य सड़क, नेहरू रोड, चिरकुंडा-पंचेत रोड के अलावा 21 वार्डों में पिछले तीन दिनों से सड़क सफाई के अलावा नाले की भी सफाई नहीं हो रही है। कचड़ा जमा हो गया है। लोगों ने कहा कि पदाधिकारी को सफाई कर्मियों के हड़ताल से काम पर वापस लाएं और क्षेत्र में सफाई कराएं। सफाई कर्मियों ने कहा कि उन्हें नवंबर का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है। जबतक मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है, हड़ताल जारी रहेगा। सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने सफाई कर्मियों को काम पर लौट आने को कहा। कहा कि एक सप्ताह के अंदर नवंबर का भुगतान कर दिया जाएगा। अभी कार्यालय की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें