मानदेय के लिए नौवें दिन हड़ताल पर रहे सफाईकर्मी
चिरकुंडा नगर परिषद के सफाईकर्मी नवंबर माह के मानदेय भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। मुख्य सड़क की सफाई की जा रही है, लेकिन वार्ड स्तर पर नाली की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना...
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा नगर परिषद के सफाईकर्मी नवंबर माह के मानदेय भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को नौवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मुख्य सड़क चिरकुंडा जीटी रोड, नेहरू रोड व चिरकुंडा-पंचेत रोड की सफाई तो कराई जा रही है लेकिन वार्ड स्तर पर अभी तक नाली की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में विभाग के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 10 सफाई कर्मियों से मुख्य सड़क की व नाली सफाई कराई जा रही है। उन्होंने हड़ताल में गए कर्मियों से अपील किया है कि वे लोग काम पर लौटें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।