Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChirkunda Municipal Cleaners Strike Over Unpaid Salaries

बकाया वेतन भुगतान के लिए सफाईकर्मी हड़ताल पर गए

एक सप्ताह में वेतन भुगतान के आश्वासन पर भी काम पर नहीं लौटे कर्मी सफाई

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 7 Dec 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

पंचेत/चिरकुंडा, हिटी। बकाया वेतन की मांग को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए। इससे क्षेत्र में सफाई पूरी तरह से ठप हो गई है। सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह के अंदर भुगतान के आश्वासन पर भी सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटे। सफाई कर्मियों ने बताया कि पिछले दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। नगर के अधिकारियों पर दबाव देने के बाद सिर्फ एक माह का ही भुगतान किया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन से मिलकर सफाई कर्मियों ने समस्याएं रखी। कहा कि नवंबर माह का मानदेय बकाया है। जल्द भुगतान किया जाए। नगर अधिकारी विजय हांसदा व मुकेश निरंजन ने कहा कि वर्तमान में नगर कार्यालय की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। राजस्व को बढ़ाने को लेकर कार्यालय में बैठक की गई। कहा कि स्थिति में सुधार लाई जा रही है। सफाई कर्मियों का सिर्फ नवंबर का मानदेय बकाया है। जबकि जेई, सुपरवाइजर का 2-3 माह से वेतन बकाया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी कर्मियों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस नहीं लिया और न ही काम पर लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें