Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादChildren Practice Sanskrit Shlokas for Chhath Festival at Shri Satyanarayan Temple

बच्चों ने भगवान सूर्य देव का श्लोक का किया अभ्यास

झरिया के श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित संस्कृत पाठशाला में बच्चों ने छठ पर्व के लिए सूर्य भगवान के प्रति श्लोकों का अभ्यास किया। हरीश कुमार जोशी ने संस्कृत पढ़ाई, जबकि यमेश त्रिवेदी ने प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 4 Nov 2024 01:31 AM
share Share

झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों को आगामी छठ पर्व को ध्यान में रख कर सूर्य भगवान के प्रति श्लोकों का अभ्यास कराया गया । इसके अलावा संस्कृत में अंताक्षरी, पहाड़ा, संस्कृत गीत, जीवनोपयोगी संस्कृत शब्द आदि पढ़ाया गया। पाठशाला में बच्चों को संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया। प्रसिद्ध व्यवसाई यमेश त्रिवेदी ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। साथ ही पाठशाला की विद्यार्थी देवांशी त्रिवेदी ने अपने जन्मदिन पर गीत गाया एवं चॉकलेट बांटी। मौके पर हर्षिका गोयल, चेल्सी गोयल, कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुहानी कुमारी, सौम्या कुमारी, दिव्या कुमारी, रिमी कुमारी, तृषा कुमारी, माही कुमारी, रानी कुमारी, आराध्या कुमारी, छोटी कुमारी, खुशी कुमारी, परी कुमारी, साधना कुमारी, रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, शीतल कुमारी, नेहा कुमारी, मनिशा कुमारी, दिव्यांका सिंह, प्राची कुमारी, सौम्या कुमारी, स्वाति कुमारी, काव्या जोशी, जिया पांडेय, साहिल त्रिवेदी, वैभव पांडेय, बमबम पांडेय, अनिरुद्ध, सौर्या, सूरज, प्रथम, ऋतुराज, अमित, नैतिक, सक्षम, अमन, होमेश, जिग्नेश आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें