लोयाबाद में छठ घाट की साफ-सफाई हुआ शुरू
लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प

लोयाबाद। आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर लोयाबाद वार्ड 7 और 8 के नदी तालाबों में घाटों की सफाई मंगलवार को की गयी। सेन्द्रा रानी तालाब में जहां श्री श्री छठ पूजा समिति के सदस्यों एवं निगम के सहयोग से सफाई कार्य पूरा कर तालाबों के किनारे बांस और लाईट लगाकर सजाया गया है। वहीं वार्ड आठ के निर्वतमान पार्षद महावीर पासी ने बताया कि वे अपने स्तर से लोयाबाद 20 नंबर सहित कोक प्लांट कतरी नदी घाट की साफ सफाई व घाट का निर्माण करा रहे हैं। वार्ड 7 के ओबीसी मोर्चा महामंत्री लोयाबाद मंडल के अरूण गुप्ता ने कहा कि समिति के द्वारा रानी तालाब एवं मंदिर की सफाई और तालाब के चारों तरफ लाईट एवं सड़क तक विद्युत लाईट से सजाया जाएगा। मौके पर नगर निगम सुपरवाईजर सहित अजय कुमार, अरूण गुप्ता व सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।