मुरली पहाड़ी का सूप, दऊरा बिक रहा है झरिया बाजार में, छठ पर्व को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल
झरिया में छठ पूजा का महापर्व मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है। बाजार में सूप, सूपली और दऊरा की खरीदारी बढ़ गई है। मधुपुर और नारायणपुर से व्यापारी यहाँ आकर इन सामग्रियों को बेचते हैं। महंगाई...
झरिया, प्रतिनिधि। शुद्धता व आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। छठ को लेकर झरिया बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। सूप, सूपली और डाला (दऊरा) की खरीदारी लोग करना शुरू कर दिया है। झरिया के साथ-साथ डिगवाडीह, मोहन बाजार, धनबाद, कतरास में जामताड़ा जिले के नारायणपुर मुरलीपहाड़ी गांव का सूप, सूपली और दऊरा बिक रहा है। सुप, दऊरा बेचने के लिए दर्जनों व्यापारी मधुपुर से यहां हर साल आते हैं। व्यापारी मो. महफुज अंसारी, मौलाना सरफराज अंसारी, मो. नईमुद्दीन अंसारी कहते हैं कि छठ पर्व का हिन्दू ही नहीं बल्कि हम लोग भी इंतजार करते हैं, ताकि छठ पर्व में सूप, दऊरा, सूपली और बांस के बने अन्य समान बेचकर दो पैसा कमा सके। मधुपुर, नारायणपुर से 20 से 25 व्यापारी यहां पर मुरलीपहाड़ी से सूप, दऊरा, सूपली आदि खरीदकर बेचने आते हैं। महंगाई होने के कारण बाजार बहुत की मंदा है। वैसे हम लोग तीन पीढ़ियों से झरिया में सूप, डाला बेचने का काम करते आ रहे हैं। हर साल दुर्गा पूजा खत्म होते ही हम लोग छठ की तैयारी में जुट जाते है। जामताड़ा जिला के नारायण थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ी गांव के 200 से 250 आदिवासी परिवार मूल रूप से सूप, दऊरा और टोकरी बनाने का काम करते है। उन लोगों से मोलभाव कर हम लोग दऊरा, सुप, सुपली आदि बेचने के लिए लेकर आते है। इस साल दऊरा- 120 से 450 रूपया तक, सूप-40 से 60 रूपया तक, मोनी 30 रूपया, सुपली-25 से 30 रूपया पीस बिक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।