Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादChhath Festival Preparations in Katras Vegetable Prices Soar Amidst Market Rush

कतरास में छठ महापर्व को लेकर नहाय-खाय को लेकर कद्दू की बिक्री जोरों पर

कतरास कोयलांचल में छठ महापर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है, जैसे कद्दू 45 रुपये किलो और नया आलू 70 रुपये। पूजा की दुकानों की सजावट और घाटों की सफाई का काम पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 5 Nov 2024 12:44 AM
share Share

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास कोयलांचल में चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर कतरास बाजार व पचगढ़ी बाजार में सब्जियों की दुकानों में सोमवार को काफी भीड़ देखी गयी। कतरास शहर में कद्दू 45 रूपये किलो, नया आलू 70 रुपये, धनियां पत्ती दो सौ रुपए किलो, पत्ता गोभी 50 तथा फूल गोभी 60 रूपये बिक रहा था। इसके अलावा हरी मिर्च 80 रूपये किलो, टमाटर 80 रूपये, भींडी 60 रूपये रूपए हो गया है। पचगढ़ी बाजार में पूजा की दुकानें सज गई है। वहीं दूसरी ओर कतरास शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई पूरी कर ली गयी है। कतरास सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी तट पर जहां हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आते हैं। उक्त घाट की पूरी तरह से साफ सफाई कर पीट वाटर से नदी में पानी भरा जा रहा है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। क्षेत्र में जगह जगह रंग बिरंगे विद्युत सज्जा, तोरणद्वार लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें