कतरास में 101 सूप का वितरण
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 6 Nov 2024 12:51 AM
कतरास। कतरास में महापर्व छठ पर मंगलवार को श्री अलंकार ज्वेलर्स कतरासगढ़ व लायंस क्लब ऑफ कतरास की ओर से 101 सूप का वितरण किया गया। जिसमें अलंकार के प्रबंधक व लायंस क्लब ऑफ कतरास के शैलेश बर्मन, विभूति सिंह, रितेश दुबे, डॉ. स्वतंत्र कुमार, अमित चंद्रवंशी, लखन सोनार, आजाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।