Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChaos Prevents Formation of School Management Committee at Parsabaniya School

हंगामे को लेकर फिर नहीं हुआ एसएमसी का गठन

बलियापुर के परसबनिया बुनियादी अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को एसएमसी का गठन फिर से नहीं हो सका। ग्रामीणों के हल्ला-हंगामा के कारण पर्यवेक्षक बिना गठित किए लौट गए। पिछले सप्ताह भी ऐसा ही हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 Feb 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
हंगामे को लेकर फिर नहीं हुआ एसएमसी का गठन

बलियापुर, प्रतिनिधि। हल्ला-हंगामा को लेकर गुरुवार को परसबनिया बुनियादी अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल में दूसरी बार भी एसएमसी का गठन नहीं हुआ। पर्यवेक्षक बीआरपी परिमल महतो व सीआरपी संजय कुमार महतो को विवश होकर बगैर एसएमसी का गठन हुए लौटना पड़ा। प्रभारी एचएम संतोष कुमार सिंहा का कहना है कि निर्धारित समय पर एसएमसी के गठन की कार्रवाई शुरू भी हुई, पर इसी बीच ग्रामीणों ने हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया। प्रभारी एचएम ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया, पर किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। बैठक में मुखिया राजाराम रजक, पंसस रोहित कुमार महतो, मंगल महतो, गोपाल महतो, मधु दास, सुधीर महतो आदि लोग थे। बावजूद हल्ला-हंगामा अंत तक चलता रहा। एक सप्ताह पूर्व विभाग की ओर से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस भी ससमय नहीं पहुंची। बता दें कि इससे पूर्व पांच फरवरी को भी एसएमसी का गठन हल्ला-हंगामा को लेकर नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें