झारखंड में नर्सिंग की पढ़ाई करनेवालों के लिए बिहार में नौकरी पाना मुश्किल
झारखंड में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बिहार में नौकरी पाना मुश्किल हो गया है। बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि केवल एनआईसी से संबद्ध संस्थानों के छात्रों को नौकरी...

धनबाद, अमित रंजन झारखंड में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिहार में नौकरी पाना मुश्किल हो गया है। बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (बीएलआरसी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के बाहर से नर्सिंग करनेवाले सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी, जिन्होंने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (एनआईसी) से संबद्धता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग की पढ़ाई की है। इस फैसले का सीधा असर झारखंड के सैकड़ों नर्सिंग छात्रों पर पड़ सकता है।
झारखंड में कुल 424 नर्सिंग कॉलेज और स्कूल हैं। एनआईसी की बेवसाइट पर जारी सूची के अनुसार इनमें केवल 101 संस्थानों को ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल से सत्र 2024-25 के लिए संबद्धता प्राप्त है। शेष संस्थान केवल झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल से ही रजिस्टर्ड हैं। यानी बाकी संस्थानों से नर्सिंग करनेवाले छात्रों को बिहार सरकार नौकरी नहीं देगी। इसमें सरकारी से लेकर प्राइवेट संस्थान तक शामिल हैं। धनबाद जिले के 14 नर्सिंग संस्थानों में से केवल चार को ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। इसमें जेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (जीएनएम-50 सीट), किकम नर्सिंग स्कूल (एएनएम-20 सीट), निचितपुर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (एएनएम-25 सीट) और संत जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ नर्सिंग (जीएनएम-40 सीट) शामिल हैं। बाकी संस्थानों के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता नहीं है। ये सिर्फ झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल से रजिस्टर्ड हैं। ऐसे संस्थानों से पढ़ाई करनेवाले छात्र बिहार में नौकरी नहीं कर पाएंगे।
बड़ी संख्या में बिहार जाते हैं छात्र
झारखंड से नर्सिंग की पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्राओं की बड़ी तादाद नौकरी के लिए बिहार जाती है। खासतौर पर सीमावर्ती जिलों के छात्र बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बेहतर अवसरों की तलाश में रहते हैं। इस नए नियम के बाद ऐसे छात्रों को वहां नौकरी मिलनी मुश्किल हो जाएगी।
धनबाद और पलामू सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल की मान्यता इन एक्टिव
झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की बेवसाइट पर जारी संस्थानों की सूची के अनुसार धनबाद और पलामू सदर अस्पताल में संचालित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की संबद्धता समाप्त हो चुकी है। यानी दोनों संस्थान फिलहाल झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल से भी संबद्ध नहीं हैं। इन दोनों संस्थानों में 30-30 सीटों पर एएनएम का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- 424 नर्सिंग संस्थान और स्कूल हैं झारखंड में
- 101 के पास ही है इंडियन नर्सिंग काउंसिल से संबद्धता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।