शक्ति मंदिर में माता के दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु
धनबाद के शक्ति मंदिर में मंगलवार को चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा की आराधना की गई। पंडित मुकेश पांडेय ने विधिविधान से पूजा कराई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते आरती के लिए नई व्यवस्था लागू...

धनबाद, वरीय संवाददाता शक्ति मंदिर में मंगलवार को चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा की आराधना की गई l पंडित मुकेश पांडेय ने पूरे विधिविधान से पूजन कराया। यजमान के रूप में अशोक अरोड़ा व उनकी धर्मपत्नी शामिल हुई। नवरात्र का मंगलवार होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इतनी भीड़ उमड़ी कि ऊपर खड़े होने का स्थान नहीं बचा। नवरात्र में भक्तों की श्रद्धा एवं अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंगलवार की संध्या 6.30 बजे की आरती में नई व्यवस्था लागू की गई। मंदिर के पीछे प्रांगण में बड़ा एलईडी स्क्रीन लगा कर उसमें लाइव आरती दिखाई गई और भक्तों को दीप दिए गए। कमेटी संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि यह व्यवस्था नवमी तक जारी रहेगी। नवरात्र पर समस्त अनुष्ठान को संपन्न कराने व भीड़ मैनेमेंट में पुरी कमिटी, प्रबंधन समिति, कर्मचारियों, सेवादार लगातार प्रयासरत है ताकी भक्तों को कोई असुविधा न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।