चैती दुर्गा पूजा महोत्सव में संधी व महानवमी पूजा हुई
सिजुआ में चैती दुर्गापूजा और नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत रविवार को संधि पूजन और महानवमी पूजा पूरे विधि विधान के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा की आराधना की और सामूहिक हवन किया। कार्यक्रम में...

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ नया श्यामबाजार व टाटा भेलाटांड़ में आयोजित चैती दुर्गापूजा व नवरात्र महोत्सव में पूरे विधि विधान के साथ रविवार को संधि पूजन व महानवमी पूजा हुई। इस दौरान सामुहिक हवन सहित अन्य कई धार्मिक अनुष्ठान किये गये। पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। रविवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा माता दुर्गा के आराधना में लीन रहे। पुजारी सुकुमार बनर्जी उर्फ बच्चू ठाकुर ने माता कालरात्री के रूप का विधिवत पूजा अर्चना कराया। इधर मेला में दर्शानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भेलाटांड़, सिजुआ, श्यामबाजार, मोदीडीह, जोगता, टाटा सिजुआ, तेतुलमारी, अंगारपथरा, गजलीटांड़ आदि इलाके के लोग शामिल हुए। बंगाल से आई ढांकी ने महोत्सव में चार चांद लगा दिया। 8 अप्रैल को श्यामबाजार में भोजपुरी भाषा के प्रसिद्ध लोकगीत गायिका खुशी कक्कड़ द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जाएगा। जिसकी तैयारी लगभग आयोजन समिति के द्वारा कर लिया गया है। मौके पर सुमित महतो, राहुल चौहान, गौतम कुमार, मृत्युंजय सिंह, सरदार सोनू सिंह, राजू चौहान, बैजू चौहान, संतोष चौहान, विशाल चौहान, गुड्डु चौहान, रोहित चौहान, राजू चौहान, निशान सिंह, कृष्णा पासवान, सोनु रवानी, अमित रवानी, अभिजीत सिंह, पिंटू रवानी, भोला रवानी आदि उपस्थित थे। चित्र परिचय-6 कतरास 4 माता दुर्गा की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।