Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCelebration of Spring Festival by Spandan Organization in Dhanbad

बासंतिक नृत्य संगीत के साथ निकली प्रभातफेरी

धनबाद में स्पंदन संस्था द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें सदस्यों ने बासंतिक नृत्य और संगीत के साथ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन दुर्गा मंडप मैदान में हुआ। आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
बासंतिक नृत्य संगीत के साथ निकली प्रभातफेरी

धनबाद, वरीय संवाददाता स्पंदन संस्था की ओर से बसंत उत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी जेसी मल्लिक सुभााष चौक से निकली। बासंतिक नृत्य संगीत के साथ झूमते हुए सभी सदस्य जब सड़क पर निकले तो देखने वालों को नजरें ठिठक गईं। सड़कों पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वसंत के आगमन का सुंदर संदेश दिया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए प्रभातफेरी हीरापुर स्थित दुर्गा मंडप मैदान पहुंचा और कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में स्पंदन संस्था के सचिव बरनाली सेनगुप्ता, करुणामय हालधर, राहुल हालधर, बबलू गंगुली, प्रणव मुखर्जी, काकोली दास शर्मा, स्वाति गुप्ता, रिंकू दत्ता, सुभाशीष गुप्ता, देवदास सेनगुप्ता, संचिता बक्शी, अस्मिता मुखर्जी, सम्पा मुखर्जी गोष्ठी, दीया मुखर्जी, कुषाण सेनगुप्ता, ऋशान सेनगुप्ता, प्रणव हालधर, मीता सरकार, मीता पाल, चंदना आचार्य, सुरजित पाल, सैकत मल्लिक, सुपर्णा पोद्दार, मिताली मुखर्जी, परिमल आचार्य, सीमा भट्टाचार्य, रूमा, इप्शिता सहित का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें