श्री राम लला मंदिर व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारी
झरिया में अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरे होने पर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिरों की सफाई और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। विश्व हिंदू...
झरिया। अयोध्या में श्री राम लाल के मंदिर निर्माण और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को झरिया के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना आरती के साथ-साथ सुंदर कांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। मंदिरों की साफ सफाई और विद्युत सज्जा अंतिम चरण में है। सभी मंदिर के संचालक व पुजारी इस तैयारी में लगे हुए हैं। श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया के अलावा चासनाला,राजबाड़ी, भौरा, झरिया शहर, सिन्दरी आदि जगहों के कई मंदिरों को साफ सुथरा करने और उन्हें विद्युत साज से सजाने की तैयारी चल रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी लगे हुए हैं विश्व हिंदू परिषद के लल्लू झा ने बताया कि सभी सनातन धर्मलंबी अपने घरों में भी दीपक जलाएं, पूजा अर्चना करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।