बलियापुर:पहाड़पुर में देवी खेलायचंडी की पूजा-अर्चना को ले उमड़ी भीड़
बलियापुर:पहाड़पुर में देवी खेलायचंडी की पूजा-अर्चना को ले उमड़ी भीड़बलियापुर:पहाड़पुर में देवी खेलायचंडी की पूजा-अर्चना को ले उमड़ी भीड़ बलियापुर/प्रतिनिधि
बलियापुर। पहाड़पुर पहाड़ी के पास शुक्रवार को खेलायचंडी मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान आदि कर पास के तालाब से मिट्टी उठाने की परंपरा निभाई। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा की। विधायक पत्नी सुमित्रा महतो, उपप्रमुख आशा देवी ने भी देवी खेलायचंडी की पूजा की। पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पुत्री निशि महतो, मुखिया दिलीप महतो, पंसस दिवाकर महतो, हीरूचरण महतो, झामुमो नेता महावीर महतो, गोलक महतो, मदन महतो, सुजीत महतो, सुजन महतो, सिदाम केटियार, पंसस रोहित कुमार महतो, शत्रुघन महतो, निरंजन महतो, मुक्तेश्वर महतो, प्रदीप महतो, नारायण महतो आदि मौके पर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।