प्रकाशोत्सव पर सिन्दरी में सिख संगतों ने निकाली प्रभात फेरी, गोशाला में हुआ भव्य स्वागत
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव 15 नवंबर दिन शुक्रवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा। रविव
सिंदरी। श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव 15 नवंबर दिन शुक्रवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा। रविवार की अहले सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सिंदरी गुरुद्वारा साहिब के पुजारी बलवीर सिंह ने अरदास की। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में बच्चे बुजुर्ग व महिलाओं द्वारा गुरु नानक देव जी के श्लोक पर कीर्तन करते हुए गोशाला में स्थित मनजीत सिंह के आवास पहुंची। जहां पर फूलों की वर्षा कर एवं अस्तबाजियां चलाकर स्वागत किया गया। निशांन साहिब की सेवा सरदार नरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी। घर के प्रवेश द्वार पर मनजीत सिंह एवं परिजनों ने नरेंद्र सिंह के पैर धोए एवं निशान साहिब पर फूलों का हार चढ़ाकर सत्कार किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सुखमणी साहिब के पाठ का पूजन कर स्त्री सिंह सभा द्वारा कीर्तन दरबार सजाया गया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब के पुजारी सरदार बलवीर सिंह द्वारा परिवार की सुख समृद्धि के लिए अरदास की गई। संगतों और श्रद्धालुओं के बीच गुरु का प्रसाद वितरित करने के उपरांत जलपान की व्यवस्था की गई। बाद में गुरुद्वारा साहिब आकर प्रभात फेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान डा. स्मृति नागी, मनजीत सिंह, रंजीत सिंह, अगमजोत सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, लखजीत सिंह, बलबीर सिंह, नागी प्रेम सिंह, जगदीश्वर सिंह, हरदीप सिंह, कुलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, उप्पल गुरचरण सिंह, जगजीत सिंह, रैनो इंद्रजीत सिंह, सतविंदर सिंह, हरपाल सिंह, हरविंदर कौर, रीता कौर, रूपा कौर, सुरेंद्र कौर, मनजीत कौर, हरविंदर कौर, सुखविंदर कौर, हरभजन कौर, त्रिलोचन कौर सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।