Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCelebrating 45th Birthday of Sant Pravar Vigyan Dev Maharaj with Blood Donation Camp in Govindpur

श्री विज्ञानदेव के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गोविंदपुर में बह्मर्षि सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के उत्तराधिकारी संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज का 45 वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 Oct 2024 05:31 PM
share Share

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। बह्मर्षि सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के उत्तराधिकारी संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज का 45 वां जन्मोत्सव सोमवार को बरियापुर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कैंपस में मनाया गया। इस अवसर पर विहंगम योग व जिला संत समाज की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने ध्वज फहराकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। श्री दुबे ने कहा कि रक्तदान महादान है, जो सम्पूर्ण मानव जाति के लिए जीवन प्रदायिनी सदकर्म है। रक्तदान से लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। पश्चिम बंगाल प्रभारी जीपी सिंह ने ब्रह्मविद्या विहंगम योग की महिमा व महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला के प्रधान संयोजक पप्पू सिंह ने कहा कि संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज मानव के कल्याण व सेवा के लिए समर्पित हैं। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. अलाउद्दीन, आशुतोष शेखर, डब्ल्यू सिंह, आरबी कुमार, आरडी शर्मा, संजीव सिंह, दयकांत, सती केशरी, हिमांशु शेखर सिंह, श्रीनाथ यादव, किशोरी गुप्ता, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, बिजेन्द्र सिंह, अरूण पाण्डेय, गुलाब सिंह, एमपी सिंह, मुन्ना बर्णवाल, मुकुंद राम, भरत सिंह, रवीन्द्र सिंह, बह्मदेव सिंह, ओपी सिंघम, अशोक महतो, सुरेन गोप, अंजू सिंह, रामलाल महतो, माणिक भंडारी, कोकिला गोराईं, लालदेव महतो, सुखेन चटर्जी आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें