Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCelebrating 137th Birth Anniversary of Shri Shri Thakur Anukul Chandra with Devotion in Sindri

सिंदरी में ठाकुर अनुकूल चंद्र की जयंती मनी

सिंदरी में आंचलिक सत्संग परिवार ने युग पुरुषोत्तम श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 137वां जन्म महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रभात फेरी, उषा कीर्तन और वेद मांगलिक पाठ का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। आंचलिक सत्संग परिवार की ओर से रविवार को युग पुरुषोत्तम श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 137वां जन्म महोत्सव सिंदरी गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी और उषा कीर्तन का आयोजन किया गया और वेद मांगलिक पाठ किया गया। धर्म में सभी वचन व नियम का महत्व विषय पर धर्म सभा आयोजित की गई। धर्म सभा में दीक्षा की व्यवस्था थी। काफी संख्या में महिलाओं ने दीक्षा ग्रहण किया। धर्म प्रचारकों ने कहा कि श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का जन्म महोत्सव उनके जीवन आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित सत्य, प्रेम और सेवा के संदेश को व्यापक रूप से फैलाने का एक महान अवसर है। धन्यवाद ज्ञापन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सभी धर्मो के अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर अनिता श्रीवास्तव, अंजलि राय, अनुप कुमार घोष, अरुण बाउरी, अशिमा रानी सेन ने महोत्सव के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें