Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCCTV is bad no clue of missing young man with money

सीसीटीवी खराब, रुपए के साथ गुम युवक का सुराग नहीं

छह लाख रुपए नकद लेकर लापता झरिया स्टेशन रोड निवासी अमित पटेल का कोई सुराग शनिवार को पुलिस को नहीं मिल सका। बैंक मोड़ पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 9 May 2021 03:30 AM
share Share

धनबाद मुख्य संवाददाता

छह लाख रुपए नकद लेकर लापता झरिया स्टेशन रोड निवासी अमित पटेल का कोई सुराग शनिवार को पुलिस को नहीं मिल सका। बैंक मोड़ पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है। मूलरूप से गुजरात आनंद के रहने वाले अमित के चाचा जशभाई पटेल ने शुक्रवार को भतीजे की गुमशुदगी की रिपोर्ट बैंक मोड़ थाने में दर्ज कराई थी।

सीसीटीवी फुटेज और पुलिस जांच में पता चला था कि अमित बैंक मोड़ बिरसा चौक से श्रमिक चौक की तरफ आने वाले एक ऑटो पर बैठा था। श्रमिक चौक तक यह ऑटो दिख रहा है। आगे कैमरा खराब होने के कारण पुलिस की जांच बाधित हो गई। इधर पुलिस ने स्टेशन और शहर के अन्य कैमरों को भी खंगाला लेकिन उसका पता नहीं लग पाया।

अमित के चाचा ने शुक्रवार को पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि सुबह साढ़े 11 बजे उनका भतीजा छह लाख रुपए नगद लेकर स्कूटी से बैंक मोड़ के कारोबारी पवन मोर को देने निकला था। दोपहर दो बजे अमित की स्कूटी बैंक मोड़ में मिली थी। उसका मोबाइल भी पहुंच से बाहर हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें