लॉकडाउन उल्लंघन में बैंक मोड़ के 13 दुकानदारों पर केस
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। शनिवार को बैंक मोड़ पुलिस ने ऐसे 13 दुकानदारों को चिन्हित कर...
धनबाद मुख्य संवाददाता
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। शनिवार को बैंक मोड़ पुलिस ने ऐसे 13 दुकानदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
दुकानदारों के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा शंकर दयाल मेहता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि शनिवार की दोपहर वे दिवा गश्ती पर निकले थे। उन्होंने पाया कि पुराना बाजार दरी मुहल्ला में मनईटांड़ पानी टंकी निवासी इंद्रजीत सिंह की कपड़ा दुकान, रमन कुमार पांडेय की कपड़ा दुकान, भूली रोड निशांत नगर के साजिद खान की सिलाई दुकान, शमशेर नगर के बंटी खान की कपड़ा दुकान, कमर मखदुमी रोड वासेपुर के अफजल आलम की कपड़ा दुकान और अनुग्रह नगर धनसार के सुशील कुमार पोद्दार की कपड़ा दुकान खुली थीं। सभी लोगों की दुकान बंद कराकर उन्हें पुलिस थाना ले आई। इसके बाद गश्ती दल आरा मोड़ से वासेपुर जाने के दौरान कमरकदुमी रोड पर माहिद अंसारी की कपड़ा दुकान, पांडरपाला के समीर अंसारी की कपड़ा दुकान, निशाद नगर के राशिद आलम की कपड़ा दुकान, कमरमखदुमी रोड के अरमान अहमद की कपड़ा दुकान, मिल्लत कॉलोनी वासेपुर के नासिर की स्टेशनरी दुकान खुली मिलीं। इन आरोपियों को भी पकड़ कर थाना लाया गया। इसी तरह रतनजी रोड पुराना बाजार में गांधी रोड के मिंटू की कपड़े की दुकान और कर्बला रोड में मटकुरिया निवासी सतनाम सिंह की इलेक्ट्रॉनिक दुकान भी खुली पाई गई। सभी दुकानदारों ने राज्य सरकार और उपायुक्त के आदेश का उल्लंघन कर अपनी-अपनी दुकानें खुली रखी थीं। सभी दुकानदारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धारा सहित अन्य धारा में प्राथमिकी दर्ज कर थाना से उन्हें जमानत दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।