Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCarriage of goods worth Rs 50 lakhs on e-way bill of 20 lakhs

20 लाख के ई-वे बिल पर 50 लाख रुपए के माल की ढुलाई

राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल से माल लेकर झारखंड में प्रवेश करने वाले पांच ट्रकों को जीटी रोड पर औचक जांच अभियान चला कर पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 4 March 2021 03:54 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद वरीय संवाददाता

राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल से माल लेकर झारखंड में प्रवेश करने वाले पांच ट्रकों को जीटी रोड पर औचक जांच अभियान चला कर पकड़ा है। यह अभियान चिरकुंडा चेकपोस्ट समेत जीटी रोड पर मैथन से तोपचांची के बीच चलाया गया था। जांच में पकड़े गए ट्रकों पर निर्धारित ई वे बिल से ज्यादा माला लदा था। सरकार को कम टैक्स देकर ये ज्यादा माल की ढुलाई कर रहे थे। जांच में इस गड़बड़ी का खुलासा होते ही पांचों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। इनपर जुर्माना लगाया जा रहा है।

राज्य कर के अधिकारियों की मानें तो पकड़े गए सभी ट्रकों पर लगभग 10-10 लाख रुपए का का माल लदा था। यानी कुल 50 लाख रुपए का माल था। जबकि प्रति ट्रक मात्र चार लाख रुपए के माल का ई वे बिल बनाया गया था। इस हिसाब से मात्र 20 लाख रुपए के ई वे बिल पर 50 लाख रुपए का माल ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान राज्य कर के अधिकारियों ने इस गड़बड़ी का पकड़ लिया। गड़बड़ी कर रहे सभी ट्रकों को जब्त कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें