हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च
निरसा में राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा के तहत लोगों ने पांड्रा गांव निवासी रोहित बाउरी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अगर हत्यारे नहीं...
निरसा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने गुरुवार की शाम पांड्रा गांव निवासी रोहित बाउरी की हत्या के विरोध में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि एमपीएल ओपी व निरसा पुलिस से अनुरोध किया कि हत्यारा को अविलंब गिरफ्तार करे। अगर गिरफ्तार नहीं हुई तो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च पांड्रा गांव से निरसा बाजार तक निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व रंजीत बाउरी, राम किशन बाउरी, चंद्र बाउरी, तारापदो बाउरी, अजय बाउरी, शंकर बाईरी व श्रीमंत बाउरी नेतृत्व कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।