कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम
धनबाद के असर्फी कैंसर संस्थान में जनजातीय गौरव सम्मान दिवस पर कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ विप्लव मिश्रा और डॉ राधिका मोहन ने कैंसर के लक्षण और उपचार के उपाय बताए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:03 AM
Share
धनबाद जनजातीय गौरव सम्मान दिवस के अवसर पर असर्फी कैंसर संस्थान एवं रेलवे डिवीजन धनबाद की ओर से गुरुवार को रेलवे ऑडिटोरियम में कैंसर से बचाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इसमें डॉ विप्लव मिश्रा व डॉ राधिका मोहन ने कैंसर के विभिन्न लक्षणों, बचाव के उपाय और उपचार के तरीकों को विस्तार से बताया। कहा कि समय रहते पहचान और उचित इलाज से कैंसर को मात दी जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गरिमा सिन्हा ने की। मौके पर कविता, एशिका एनल, असर्फी के सीईओ हरेंद्र सिंह, शुभांशु राय, संतोष सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।