Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCampus Princess Event at IIT ISM Dhanbad Winners Announced for Miss India Round

कैंपस प्रिंसेस में राजप्रिया, निकिता व तुलसी ने मारी बाजी

आईआईटी आईएसएम धनबाद में कैंपस प्रिंसेस का आयोजन हुआ, जिसमें 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। विजेता राजप्रिया और उपविजेता निकिता बनीं। तीसरे स्थान पर तुलसी वर्मा रहीं। विजेता को फेमिना मिस इंडिया के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 2 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
कैंपस प्रिंसेस में राजप्रिया, निकिता व तुलसी ने मारी बाजी

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में सृजन के दूसरे दिन कैंपस प्रिंसेस की धूम रही। कैंपस प्रिंसेस में 50 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेता राजप्रिया व उपविजेता निकिता बनी। तीसरे स्थान पर धनबाद शहर के पुलिस लाइन निवासी तुलसी वर्मा रही। तुलसी पीके राय कॉलेज की छात्रा है। महत्वपूर्ण यह है कि कैंपस प्रिंसेस विजेता को सीधे ब्यूटी कांटेस्ट फेमिना मिस इंडिया के सेकंड राउंड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। निर्णायक के रूप में निधि जायसवाल उपस्थित थी।

शनिवार की रात बैंड नाइट में छात्र-छात्राएं जमकर झूमे। कलाकार श्रेया जैन के साथ बैंड नाइट में छात्रों ने मस्ती की। म्यूजिक पर देर रात तक युवा थिरकते रहे। रविवार को सृजन के समापन के मौके पर प्रसिद्ध गायक व निर्देशक सलीम सुलेमान का शो होगा। शनिवार को स्ट्रीट बीट्स, फेस पेंटिंग, साहित्य संग्राम एक खोज, पोएट्री स्लम, इंडिया क्विज, हूंकार समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें