आईटीआई गोविंदपुर में 9 को सात कंपनियों का कैंपस ड्राइव
धनबाद में आईटीआई गोविंदपुर पर 9 मई को सात कंपनियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुजुकी, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, और हिंडाल्को जैसी कंपनियाँ भाग लेंगी। 18 से 26 वर्ष के छात्र...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) गोविंदपुर में नौ मई को सात कंपनियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सुजुकी मोर्ट्स हसंलपुर, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बेंगलुरु, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रेणुकूट समेत अन्य कंपनियों के लिए विजन इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की ओर से कैंपस किया जाएगा। फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्ड, इलेक्ट्रशियन, इलेक्ट्रॉनिक, शीट मेटल, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल समेत अन्य ट्रेड के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। आईटीआई गोविंदपुर, आईटीआई धनबाद व आईटीआई बाघमारा से पास व प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि 18 से 26 आयु के छात्र ले सकते हैं। चयनित को 24,550 रुपए सीटीसी मिलेगा। जॉब लोकेशन हसंलपुर गुजरात प्लांट है। अधिक से अधिक छात्रों से कैंपस में भाग लेने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।