आईटीआई गोविंदपुर में कैंपस प्लेसमेंट में 20 का चयन
धनबाद में आईटीआई गोविंदपुर में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड ने 30 अभ्यर्थियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के लिए चुना। साक्षात्कार के बाद 20 छात्रों का चयन...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुर) में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। टाटा मोटर्स लिमिटेड जमशेदपुर की ओर से एक साल अप्रेंटिसशिप में 30 अभ्यर्थी शामिल हुए। साक्षात्कार से 20 का चयन किया गया। चयनित छात्रों को अगली प्रकिया के लिए 13 दिसंबर को प्रतिष्ठान में बुलाया गया है। मौके पर प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार, अभिषेक साहू एचआर, शशिभूषण पासवान समेत अन्य मौजूद थे। प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि 18 से 25 आयु वर्ग के पासआउट छात्रों ने हिस्सा लिया। चयनित को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। एक साल का प्लांट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।