Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCampus Placement at BBMKU TCS Selects 250 Students for Interviews
बीबीएमकेयू: कैंपस प्लेसमेंट में 350 छात्रों ने लिया हिस्सा
धनबाद में बीबीएमकेयू मेन कैंपस में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। टीसीएस बीपीएस ने 2023 और 2024 के स्नातक छात्रों में से 350 को आमंत्रित किया, जिनमें से 250 का चयन साक्षात्कार के लिए किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 8 Dec 2024 01:08 AM
धनबाद। बीबीएमकेयू मेन कैंपस में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट हुआ। टीसीएस बीपीएस की ओर से 2023 व 2024 में पासआउट बीकॉम, बीए, बीबीए, बीएससी स्ट्रीम के 350 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 250 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया देर शाम तक चली। फाइनल चयन सूची सोमवार को जारी की जाएगी। चयनित छात्रों को कोलकाता में पोस्टिंग दी जाएगी। टीसीएस की ओर से साक्षात्कार के लिए 27 विशेषज्ञ बीबीएमकेयू पहुंचे। मौके पर सहायक रजिस्ट्रार डॉ रिजवान समेत अन्य सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।