Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCalls coming from the village to pick up the bodies of the municipal corporation

नगर निगम के शव वाहन लेने के लिए गांव से आ रहे फोन

- कोरोना को देखते हुए नगर निगम ने खराब पड़े शव वाहनों की कराई है मरम्मत नगर निगम ने खराब पड़े शव वाहनों की कराई है मरम्मत - ग्रामीण इलाके में शवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 May 2021 03:43 AM
share Share

नगर निगम के शव वाहन के लिए गांव से आ रहे फोन

धनबाद / प्रमुख संवाददाता

नगर निगम के शव वाहन के लिए ग्रामीण इलाके से फोन आ रहे हैं। गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए वाहन नहीं मिल रहा है। अंतिम आस के रूप में लोग नगर निगम के कॉल सेंटर में फोन कर शव वाहन मांग रहे हैं। नगर निगम के पास दो शव वाहन हैं, जिसे कोरोना काल में ठीक कराया गया। शव वाहन सिर्फ शहरी इलाके में रहनेवाले लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम ने खरीदा था, लेकिन कोविड महामारी के समय इसकी मांग ग्रामीण इलाके से आ रही है। खासकर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, राजगंज के इलाके से सर्वाधिक फोन आ रहे हैं, लेकिन नियम का हवाला देकर नगर निगम शव वाहन भेजने में अपनी असमर्थता जता रहा है। ग्रामीण इलाके में एंबुलेंस की कमी की वजह से लोग नगर निगम से शव वाहन लेने के लिए फोन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें