Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBus Fare Hike Due to Vehicle Shortage in Dhanbad Amid Wedding Season

लग्न में बुकिंग से वाहनों की कमी, बस का बढ़ाया भाड़ा

धनबाद में शादी के कारण वाहनों की कमी हो गई है, जिससे बस संचालक किराया बढ़ा रहे हैं। मुस्लिम समाज का भी लग्न होने से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। चुनाव के कारण कई बसें जब्त हो गई थीं। स्थानीय यात्रा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:11 AM
share Share

धनबाद, वरीय संवाददाता लग्न में बुकिंग के कारण वाहनों की कमी हो गई है। इस कारण संचालक बस का किराया बढ़ा कर वसूल रहे हैं। दरअसल चार माह के अंतराल के बाद लग्न आया है। इस बार मुस्लिम समाज का भी लग्न साथ में ही है। इसलिए बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ अपेक्षाकृत ज्यादा है। इसके विपरित चुनाव के कारण अधिकांश बसें जब्त हो गई थीं। लग्न के कारण वाहनों की बुकिंग भी अधिक है। हालांकि गुरुवार को कई बस वापस दे दी गई, जबकि कई बसें बाहर गई हुई हैं। एक तरफ जोरदार लग्न तो दूसरी तरफ वाहनों का टोटा के कारण बस संचालक यात्रियों से बढ़ा हुआ भाड़ा वसूल रहे हैं।

गया, नवादा, पटना, औरंगाबाद, आरा और बंगाल के लिए 40 रुपए तक बढ़ा हुआ भाड़ा लिया जा रहा है। मंगलवार और बुधवार को रांची, हजारीबाग, चतरा, सहित अन्य लोकल भाड़ा सीधे 50 रुपए बढ़ाकर लिया गया। बोकारो तक के लिए भी 30 रुपए ज्यादा लिए गए। बसों की कमी के कारण मजबूरन लोगों को ज्यादा भाड़ा देकर अपनी यात्रा करनी पड़ रही है।

पूछने पर दबी जुबान से स्टेशन रोड के एजेंट ने बताया कि शनिवार को जब चुनाव ड्यूटी से सारी बसें वापस आ जाएंगी तो स्थिति सामान्य हो जाएगी। इक्के-दुक्के वाहनों में भी बढ़ा हुआ भाड़ा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें