भूली में ताला तोड़कर चोरी
भूली : भूली ए ब्लॉक आवास संख्या 412 में अज्ञात चोरों ने आवास का तालाभूली में ताला तोड़कर चोरीभूली में ताला तोड़कर चोरीभूली में ताला तोड़कर चोरी
भूली । भूली ए ब्लॉक आवास संख्या 412 में अज्ञात चोरों ने आवास का ताला तोड़कर 1 लाख 40 हजार रुपया नकदी समेत लाखों रूपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली। घटना के संबंध में गृहस्वामी मो मनीर अंसारी ने बताया की वे 23 नवंबर की शाम छह बजे सपरिवार एक शादी सामारोह में शामिल होने शिमला बहाल झरिया गए हुए थे। जब 24 नवंबर की शाम तीन बजे घर वापस लौटे तो देखा की घर के बाहर दरवाजे का ताला टुटा हुआ है. घर का सारा सामान जहां तहां बिखरा पड़ा है और अलमीरा में रखा एक पीस सोने का हार, एक पीस सोने का मांगटीका, एक जोड़ा सोने का डिस्को, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक जोड़ा चांदी का छल्ला, एक पीस चांदी का गला का सेट समेत 1 लाख 40 हजार रुपया नकद गायब है. भुक्तभोगी ने घटना की सूचना भूली पुलिस को दें दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।