Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBurglary Attempt at Jewelry Shops and Warehouse in Hirapur Dhanbad

हीरापुर हटिया की तीन दुकानों में चोरी का प्रयास

धनबाद के हीरापुर हटिया में शुक्रवार रात दो ज्वेलरी शॉप और एक पूजा सामग्री के गोदाम में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान के शटर को उखाड़ने और गोदाम का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कुछ चुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 Oct 2024 03:21 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर हटिया में दो ज्वेलरी शॉप और एक पूजा सामग्री के गोदाम में चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी का प्रयास किया। चोरों ने दोनों ज्वेलरी शॉप में दुकान के शटर को उखाड़ने की कोशिश की। जबकि पूजा भंडार के गोदाम का ताला तोड़ दिया। हालांकि चोर कही भी कुछ चुराने में सफल नहीं हो सके। सुबह दुकानदार दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी के प्रयास की जानकारी मिली।

मामले की शिकायत ज्वेलरी दुकान की मालकिन हीरापुर साहू गली निवासी रेखा साहा ने धनबाद थाना में की है। तीन दुकानों में एक साथ चोरी के प्रयास से हटिया में कारोबारियों के बीच भय का माहौल है। लोगों ने बताया कि दुल्हन ज्वेलरी दुकान में इससे पहले तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। दूसरे ज्वेलरी दुकान संतोष कुमार साहा का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हटिया में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें