बरोरा से 200 ग्रामीणों का जत्था महाकुंभ अमृत स्नान यात्रा पर निकले
बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा,
राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज बाजार स्थित भगवती ज्वेलर्स में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए अंदर प्रवेश करने के बाद चोरों ने दुकान में रखें लॉकर को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद चोरों ने दुकान के आलमीरा आदि में रखें चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर को भी ले गए। जब दुकानदार कतरास निवासी शैलेंद्र कुमार रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि अंदर का शटर टूटा हुआ है। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लॉकर के साथ छेड़छाड़ करने के कारण पहुंची पुलिस को लॉकर कटवाना पड़ा। जिसके बाद उसमें रखे सोने के और चांदी के जितने भी आभूषण थे, उसे सुरक्षित निकाला गया। आभूषण के बच जाने से पुलिस और दुकानदार ने राहत की सांस ली। इधर राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने राजगंज बाजार समेत आसपास के दुकानदारों से अपने अपने दुकानों के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी है। वहीं इस मामले की जांच पड़ताल भी कर रही है। इधर बाजार में इस चोरी की घटना से दुकानदार भी डरे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।