बीएसनएल का 4जी नेटवर्क शुरू होते ही बढ़े ग्राहक
धनबाद में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क शुरू होते ही, पिछले तीन महीनों में 40,000 नए ग्राहक जुड़े हैं। धनबाद-बोकारो में हर महीने 5-6 हजार ग्राहक बढ़ रहे हैं। अगस्त से अब तक 21,661 लोग दूसरी कंपनियों को...
धनबाद,संवाददाता बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क शुरू होते ही ग्राहक बढ़ रहे है। बीते तीन महीनों में ही 40 हजार से अधिक नए ग्राहक बीएसएनएल में बढ़े हैं। धनबाद-बोकारो में बीएसएनएल की 4जी सेवा शुरू हुई है। ओवरऑल साढ़े चार लाख बीएसएनएल के उपभोक्ता हो गए हैं। दोनों जिलों में हर महीने पांच-छह हजार ग्राहक बढ़ रहे हैं। अगस्त से अबतक 21 हजार 661 लोग दूसरी कंपनी छोड़कर बीएसएनएल से जुड़े हैं।
बीएसएनएल 5जी सिम कर रहा बिक्री
बीएसएनएल ने धनबाद में अभी 4जी की शुरुआत की है, लेकिन सिम 5जी बेच रही है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि मुख्यालय की ओर से 5जी सिम आया है। नया सिम लेने पर ग्राहक को दिया जा रहा है। 4जी की शुरुआत धनबाद और बोकारो में की गई है। शुरुआत में कुछ कठिनाई आ रही, जिसे दूर किया जा रहा है। हालांकि पूर्व की भांति शहरी क्षेत्र में लोगों को अच्छी स्पीड मिल रही है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि राज्यभर में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, दुमका डाल्टेनगंज से अधिक सिम धनबाद में बेचे गए हैं। सबसे कम दुमका क्षेत्र में मात्र 14 हजार 337 सिम की बिक्री की गयी है। अन्य कंपनियों के अपेक्षा बीएसएनएल का प्लान भी सस्ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।