जमीन के नाम पर बीएसएफ जवान से ठगी में गिरफ्तार
धनबाद में एक बीएसएफ जवान से जमीन दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में संजीत कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया। तिवारी ने जवान से पैसे लिए लेकिन जमीन नहीं दिलाई। मामले की शिकायत के बाद...
धनबाद, मुख्य संवाददाता करमाटांड़ लैंडमार्क सोसाइटी में जमीन दिलाने के नाम पर बीएसएफ जवान से 13 लाख रुपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी संजीत कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बोकारो बेरमो गांधी नगर संडे बाजार निवासी संजीत कुमार तिवारी ने गोमो हरिहरपुर करमाटांड़ हटिया मोड़ निवासी बीएसएफ विपीन कुमार गुप्ता को करमाटांड़ लैंडमार्क सोसाइटी में जमीन दिलाने के नाम पर रुपए मांगे गए थे। रुपए लेने के बावजूद जमीन नहीं दिलाया गया। 25 सितंबर को विपीन ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की थी। जांच के बाद मामला सही पाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।