डायन बिसाही का आरोप लगा सनातन ने कर दी थी चाची की हत्या
पुलिस के समक्ष आरोपी ने हत्या की बात कबूली पूछताछ के बाद पुलिस ने सनातन
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। बरियो ग्राम पंचायत के सीधाटांड़ टोला में बुधवार की शाम हुई 65 वर्षीय आदिवासी महिला फुलमणि मंझियाइन की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कर द गई थी। गोविंदपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने शुक्रवार को प्रेस को बताया कि अपने पिता सुतलाल मुर्मू की मौत का बदला लेने के लिए सनातन ने रिश्ते की चाची फुलमणि की हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी सनातन को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है। सनातन को लगता था कि फुलमणि ने डायन-बिसाही का सहारा लेकर उसके पिता की जान ले ली है। उसके पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। इसके बाद से ही उसके मन में फुलमणि के प्रति आक्रोश था। उसे आशंका थी कि फुलमणि तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर मक्खी व मच्छर के रूप में उसके घर आती थी और घर का सत्यानाश कर जाती थी। डायन-बिसाही कर फुलमणि उसके पिता को मार दिया। उसने बताया कि सिर से धड़ अलग होने के बाद भी उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि फुलमणि की मौत हो गई है। इस कारण मरने के बाद भी वह उसके गर्दन पर प्रहार करता रहा और उसके दो टुकड़े कर डाले। इस घटना को उसने फणि मंडल के खेत में अंजाम दिया था। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सनातन ने रहस्य से पर्दा हटा दिया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे अभी भी अंदेशा है कि फुलमणि जीवित हो जाएगी और मक्खी और मच्छर के रूप में उसके घर जाकर नुकसान पहुंचाएगी। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 ए तथा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 की धारा तीन एवं चार के तहत कांड अंकित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।