Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBrutal Murder of Meera Devi Husband and Accomplices Charged in Putki

मीरा हत्याकांड में केस दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

पुटकी में मीरा देवी की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने पति ललन पासवान और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि पहले भी मारपीट का मामला हुआ था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 11 Nov 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

पुटकी, प्रतिनिधि ।  पुटकी श्रीनगर में मीरा देवी की नृशंस हत्याकांड में पुटकी पुलिस ने महिला के पति ललन पासवान, भैंसुर दिनेश पासवान, देवर  व दोस्त दिलीप पासवान उर्फ टेकला के खिलाफ मृतका का भाई सिकन्दर पासवान के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। सिकंदर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बहन के पति उसके दोस्त व दोनो भाईयों पर पूर्व में भी मारपीट व प्रताड़ित करने के साथ हत्या करने का अंदेशा जताया था। पुलिस कांड के मुख्य आरोपी ललन  के भाई दिनेश व दोस्त दिलीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुटकी पुलिस ने  मृतका के अंतिम संस्कार में तेलमचो दामोदर नदी घाट पहुंचे व नामजद आरोपी दिलीप पासवान उर्फ टकला को देर रात गिरफ्तार किया।

पुटकी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोहर करमाली  पकड़े गए आरोपियों को साथ लेकर पति ललन व उसके छोटे भाई के छिपे होने के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार भाग गए हैं। ज्ञात रहे कि बीसीसीएल कॉलोनी के एक क्वार्टर में टेम्पो चालक ललन पासवान पत्नी मीरा से आठ नवंबर की आधी रात को किसी भारी चीज से सिर पर वार कर दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद आरपी फरार हो गए थे। मीरा की हत्या के बाद से गोपालीचक में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें