कार्मिक नगर में मल्टीस्टोर की मालकिन व महिला स्टाफ पर जानलेवा हमला
धनबाद में 3 अप्रैल की रात को सरायढेला कार्मिक नगर में स्थित मिनी मल्टी स्टोर की मालकिन रेणु देवी और उनकी महिला स्टाफ सरोज देवी पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों में रेणु देवी की बहू अंजू देवी और अन्य...

धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कार्मिक नगर में स्थित मिनी मल्टी स्टोर की मालकिन और दुकान की महिला स्टाफ पर तीन अप्रैल की रात जानलेवा हमला किया गया। मारपीट का आरोप मालकिन रेणु देवी की बहू अंजू देवी व अन्य पर लगाया गया है। गंभीर रूप से घायल स्टोर की महिला स्टाफ सरोज देवी के पति अनिल कुमार ठाकुर की लिखित शिकायत पर अंजू देवी, अंजू के रिश्तेदार बगोदर निवासी प्रमोद चौरसिया, प्रमोद के पुत्र अंश चौरसिया, राजगंज निवासी राजू मुंशी और राजू की पत्नी नीतू मुंशी व अन्य चार-पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दिए आवेदन में अनिल ने बताया कि वह शोरूम में कार्यरत हैं। तीन अप्रैल की रात 9.15 बजे उन्हें एक अंजान नंबर से फोन आया। सामने वाला गाली-गलौज कर रहा था। अनहोनी की आंशका पर वह अपनी पत्नी के प्रतिष्ठान पहुंचे तो देखा कि वहां अंजू अपने रिश्तेदारों और चार-पांच असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर स्टोर की मालकिन रेणु देवी और उनके पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ सोनू के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रही थी। पत्नी जब बीच-बचाव के लिए गई तो स्टील की बाल्टी से उनकी पत्नी के चेहरे और सिर पर हमला किया गया, जिससे पत्नी का कान कट गया, जबकि जबड़ा टूट गया। गंभीर स्थिति में पत्नी का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।