Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBrutal Assault in Dhanbad Youth Abducted After Beating

गोल बिल्डिंग के पास से युवक उठाया , मारपीट कर हाथ-पैर तोड़े

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में एक युवक, सिकंदर अंसारी, को बालाजी पेट्रोल पंप के पास मारपीट के बाद जबरन कार में बैठाकर ले जाया गया। परिजनों ने 10-15 युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया। सिकंदर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 23 Nov 2024 02:10 AM
share Share

धनबाद, वरीय संवाददाता सरायढेला थाना क्षेत्र के बालाजी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर की एक युवक के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक को कार में जबरन बैठाकर ले गए। घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजनों में सरायढेला थाना में जमकर हंगामा किया। मारपीट में घायल युवक पुलिस लाइन निवासी सिकंदर अंसारी को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

थाना में हंगामा कर रहे परिजनों ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी मुरली नगर के रहने वाले अमर सिंह के पुत्र जिशु सिंह सहित 10-15 युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया कि दो माह पूर्व जिशु के पिता अमर सिंह के साथ किसी ने मारपीट की थी। इसके बाद सिंकदर ने ही मध्यस्थता कर मारपीट करनेवालों से माफी मंगवाई थी। उस मारपीट में उनका कोई रोल नहीं था, बल्कि सिकंदर ने ही शांति समझौता कराया था।

बताया कि शुक्रवार की दोपहर को सिंकदर अपने रियल स्टेट के काम के लिए कार से निकला। बालाजी पेट्रोल पंप के पास पार्टी को लेकर साइट पर जाना था। इससे पूर्व जिशु सिंह कार से वहां पहुंचा। उसके साथ बाइक से कई अन्य युवक थे। पहले तो सिंकदर को पकड़ कर वहीं पर बुरी तरह पीटा। इसके बाद कार में जबरन बैठाकर कोयला नगर ले गए। वहां पर पिटाई की। इसके बाद अपने कॉलोनी मुरली नगर ले गया, जहां 15 लोगों ने मिलकर उसको पीटा। पैर-हाथ तोड़ दिए। सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। सूचना पाकर उसका भाई समीर बचाने गया, लेकिन वहां उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई। हंगामा मचा रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि जिशु मनबढ़ू व अपराधी किस्म का लड़का है। दो दिन पूर्व ही पुलिस लाइन में रुई दुकानदार के साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के पक्ष से एक युवक को हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें