Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBlast in West Modidih Colliery Causes Panic Among Locals in Pandeydih

ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों का टुकड़ा बस्ती में गिरने पर हंगामा

कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में मंगलवार को ब्लास्टिंग से पत्थरों के टुकड़े पांडेडीह छह नंबर बस्ती में गिरे। इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने काम रोक दिया। ग्रामीणों ने प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 20 Nov 2024 12:47 AM
share Share

सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग पैच में मंगलवार की दोपहर हुए ब्लास्टिंग से पत्थरों का टुकड़ा उड़कर पांडेडीह छह नंबर बस्ती में गिर गया। इससे स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने कंपनी के परियोजना में चल रहे कार्य को बाधित कर दिया। ग्रामीणों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उन लोगों को भयभीत किया जा रहा है। पत्थरों के टुकड़ा गिरने से गणेश यादव, मोहन चौहान, नन्हका चौहान, चंन्द्रमा चौहान सहित बस्ती के अन्य आवासों के लोग में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद दर्जनों महिला व पुरुष आउटसोर्सिंग परियोजना स्थल पर पहुंच कर काम को बाधित कर दिया। बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के नहीं पहुंचने से महिलाओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा बिना सूचना दिए ब्लास्टिंग कराई जाती है।

बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग परियोजना बस्ती के काफी नजदीक आ जाने से आए दिन ब्लास्टिंग से लोग परेशान हैं। उक्त बस्ती से कई लोगों को दूसरे स्थान में शिफ्ट करवा दिया गया है। जबकि कुछ लोग अब भी यहां रह रहे हैं। हालांकि किसी के साथ अप्रिय घटना नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रबंधन शीघ्र समस्या का समाधान नहीं करता है तो परियोजना के काम को बाधित कर दिया जाएगा। करीब एक घंटे के बाद कतरास एरिया के सीआईएस‌एफ पहुंचे व ग्रामीणों को शीघ्र समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया। वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के एजेंट मोहन मुरारी ने बताया कि ब्लास्टिंग से पत्थरों का टुकड़ा गिरने की बात निराधार है। इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है। पांडेडीह छह नंबर में कुछ लोग शेष रह गए हैं। शीघ्र ही उन लोगों को दूसरे स्थान में शिफ्ट करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें