सदस्यता अभियान को लेकर सिंदरी के भाजपाइयों ने बनाई रणनीति
सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान संबंधी एक बैठक सोमवार को शहरपुरा मुख्य कार्यालय में नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक
सिंदरी, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान संबंधी एक बैठक सोमवार को शहरपुरा मुख्य कार्यालय में नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अरविंद पाठक ने कहा कि 14 जनवरी तक हरेक बूथ पर बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव के द्वारा 50-50 सदस्य बनाने की आवश्यकता है। इसके बाद सक्रिय सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरु होगी । भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश सिंह ने कहा कि आज की बैठक में हमें शपथ लेना है कि सदस्यता संबंधी जो कार्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा सौंपा गया है। उसे हर हाल में पूरा करना है। सदस्यता प्रभारी अरविंद खत्री ने कहा कि सिंदरी में दो स्थानों में शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा की विचार धारा से जुड़ सकें। बैठक में राकेश तिवारी, राघव तिवारी, गणपति बाउरी, संजय महतो, रास बिहारी पाठक, रामजी सिंह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।