भाजपा का सदस्यता महाअभियान 22 से चलेगा
गोविंदपुर पूर्वी मंडल की बैठक भाजपा सदस्यता अभियान के लिए हरदेवराम स्मृति भवन में हुई। बैठक में बताया गया कि सदस्यता महाअभियान 22 दिसंबर से शुरू होगा और 14 जनवरी तक चलेगा। सक्रिय सदस्यों का पंजीकरण 2...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर गोविंदपुर पूर्वी मंडल की बैठक गुरुवार को हरदेवराम स्मृति भवन में मंडल अध्यक्ष तालेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला सदस्यता प्रभारी मोहन कुम्भकार एवं गोविंदपुर पूर्वी मंडल प्रभारी रतिरंजन गिरि भी उपस्थित थे। नेताद्वय ने कहा कि भाजपा का सदस्यता महाअभियान 22 दिसंबर से शक्ति केंद्र से प्रारंभ होगा, जो 14 जनवरी तक चलेगा। 2 जनवरी से 15 जनवरी तक सक्रिय सदस्य बनाये जाएंगे। संचालन विश्वनाथ पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल सह सदस्यता प्रभारी अशोक गिरि ने किया । बैठक में सविता बनर्जी, संतलाल सिंह चौधरी, बमबम साव, किरिटी भूषण रूज, सुरेश रविदास, माला मंडल, खगेन चौधरी, अनिल दास, हराधन मोहली, उमेश प्रामाणिक, जगन्नाथ हरि, फूलचंद महतो, गुलाब सिह, परेश कुम्भकार, दिलीप विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, रेखा देवी, विष्णु राय, राधेश्याम बाउरी, अरूण दसौंधी, दीपक मंडल, प्रशान्त मंडल, राजेन्द्र रजवार, युधिष्ठिर महतो आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।