भाजपा चलाएगा सदस्यता अभियान :अपर्णा
अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम का होगा शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के पाण्ड्रा मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ता आभार बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि हम सबों के प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजेपेयी की 100वीं जयंती पर नौ दिसंबर से भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है। पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान की शुरुआत करनी है। कहा कि बीते चुनाव में भाजपा के इतिहास में निरसा विधानसभा में अब तक की सर्वाधिक 1 लाख 3 हजार 47 मत भाजपा को प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं तहे दिल से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रयास का आभार व्यक्त करती हूं। भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो किंतु मत प्रतिशत बढ़ा है। बैठक में ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, चुनाव प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री मनोज मनोज मिश्रा, मुन्ना सिंह, परेश दास, संजय महतो, प्रशांत बनर्जी, दीपा दास, गोपाल भारती, आनंद रविदास, वृहस्पति पासवान, सुरजीत चन्द्र, अरविंद सिन्हा, दीनबंधु महतो, सुमिता सिंह, सीमांतो मंडल राजेश सिंह, प्रधान सोरेन, विपिन बिहारी मंडल, विवेक मोदक, विनय अग्रवाल, गोविंदा यादव, मुन्ना साहनी, रंजीत मोदी, बापी दे, मिथुन रोहिदास, काशी साव, बबलू मंडल, आस्तिक मंडल, रूमा मुखर्जी, इरफान खान, मिथलेश साव, बंदना बाउड़ी, रेखा देवी, रीना बनर्जी, राजीव सिंह, जगरनाथ सिंह, उज्जवल गोराईं, गणेश गोराई, वरुण चौधरी, सिमा सिंह, जयराम साह, सुलेखा प्रजापति, रविन्द्र साहनी, गौतम पासवान, सजल दास, छोटू, सविता सिंह, दयामय उपाध्याय, असीम भट्टाचार्य, पीएन राय, कुणाल राय, सजल पांडेय, मनोज राम, सुनीता देवी, अमर साव, केशव माजी, मालिन्द्र राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।