Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBJP Leader Visits Injured Victim After Market Brawl in Chirkunda
चिरकुंडा में मारपीट में घायल परिजनों से मिली पूर्व विधायक अपर्णा
चिरकुंडा के ऊपर बाजार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल अभिषेक जिंदल के घर भाजपा नेत्री अपर्णा सेनगुप्ता ने हालचाल लिया। उन्होंने घटना की निंदा की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी से...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 2 Dec 2024 01:18 AM
पंचेत, प्रतिनिधि। चिरकुंडा ऊपर बाजार में दो पक्षों में मारपीट में घायल अभिषेक जिंदल के हरियाणा कॉलोनी स्थित घर पर रविवार की देर शाम को भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मिलकर हालचाल लिया। उन्होंने घटना की निंदा की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी से फोन पर बात की। थाना प्रभारी रामजी राय ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कहा कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन आरोपी घर से फरार है। मौके पर प्रदीप अग्रवाल, राजू जिंदल, सुनील हाडा,डबलू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, अनिल यादव, अरविंद सिन्हा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।