सिंदरी में धूमधाम से मना भाजपा का स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस सिंदरी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापकों के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नगर अध्यक्ष अरविंद...

सिंदरी, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस रोहडाबांध कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। कार्यालय को पार्टी के झंडो से पाट दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि जिस विचार धारा को लेकर पार्टी बनाई गई है। वह मात्र 46 वर्षो में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। जिसका श्रेय पार्टी नेतृत्व, विचार धारा और कार्यकर्ताओं को जाता है। इस अवसर पर राकेश तिवारी, इंद्रमोहन सिंह, राघव तिवारी, कुमार राजेश, नकुल सिंह, रामजी सिंह थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।