Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBJP Candidate Shatrughan Mahto Campaigns in Baghmara Seeks Local Support

भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का संकल्प: शत्रुघ्न महतो

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो ने शुक्रवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने स्थानीय गांवों में जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि जनता का समर्थन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 15 Nov 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

बरोरा। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो ने शुक्रवार को कई जगहों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दरम्यान उन्होंने बाघमारा की रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत फुलवार बस्ती, कर्मकार टोला, दास टोला, गंदलीबेड़ा और डुमरा पंचायत के विभिन्न गांवों में दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान शत्रुघ्न महतो ने कहा कि मुझे देवतुल्य जनता जनार्दन का अपार स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। बाघमारा की जनता ने एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जिताने का संकल्प लिया है। यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। मैं वचन देता हूं कि आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनकर बाघमारा विधानसभा में विकास के नया आयाम स्थापित करुंगा।

महतो ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा जनहित में कार्य किया है। हमारी योजनाएं गरीबों, किसानों और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी से निवेदन करता हूं कि 20 नवंबर को ईवीएम के क्रमांक संख्या 2 के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को समर्थन दें और बाघमारा में कमल खिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें