बीआईटी सिंदरी में स्टेट ऑफ आर्ट लैब का होगी स्थापना
बीआईटी सिंदरी में रिसर्च और कंसल्टेंसी को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेट आफ आर्ट लैब का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पूर्व छात्र श्रीनारायण शर्मा 7 लाख यूएसए डालर देंगे। उन्होंने यह घोषणा प्लेटिनम जुबली...
सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में रिसर्च और कंसल्टेंसी को बढ़ावा देने के लिए स्टेट आफ आर्ट लैब का निर्माण किया जाएगा। निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि बीआइटी के पूर्ववर्ती छात्र सह यूएसए के उद्यमी श्रीनारायण शर्मा स्टेट ऑफ आर्ट लैब की स्थापना के लिए 7 लाख यूएसए डालर देंगे। बीआईटी सिंदरी के प्लेटिनम जुबली समारोह में यूएसए से भाग लेने अपनी पत्नी विजया शर्मा के साथ सिंदरी आए श्रीनारायण शर्मा ने एलुमनाई मीट में अपने निर्णय की घोषणा की है। श्रीनारायण शर्मा बीआईटी सिंदरी के 1959-63 बैच के केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के एलुमनाई हैं और यूएसए और भारत के हाजीपुर में सुपर फूड का व्यवसाय करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।