Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBIT Sindri to Establish State-of-the-Art Lab with 700 000 Donation from Alumni Narayan Sharma

बीआईटी सिंदरी में स्टेट ऑफ आर्ट लैब का होगी स्थापना

बीआईटी सिंदरी में रिसर्च और कंसल्टेंसी को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेट आफ आर्ट लैब का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पूर्व छात्र श्रीनारायण शर्मा 7 लाख यूएसए डालर देंगे। उन्होंने यह घोषणा प्लेटिनम जुबली...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 01:30 AM
share Share

सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में रिसर्च और कंसल्टेंसी को बढ़ावा देने के लिए स्टेट आफ आर्ट लैब का निर्माण किया जाएगा। निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि बीआइटी के पूर्ववर्ती छात्र सह यूएसए के उद्यमी श्रीनारायण शर्मा स्टेट ऑफ आर्ट लैब की स्थापना के लिए 7 लाख यूएसए डालर देंगे। बीआईटी सिंदरी के प्लेटिनम जुबली समारोह में यूएसए से भाग लेने अपनी पत्नी विजया शर्मा के साथ सिंदरी आए श्रीनारायण शर्मा ने एलुमनाई मीट में अपने निर्णय की घोषणा की है। श्रीनारायण शर्मा बीआईटी सिंदरी के 1959-63 बैच के केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के एलुमनाई हैं और यूएसए और भारत के हाजीपुर में सुपर फूड का व्यवसाय करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें